शेखपुरा में नहाते वक्त तालाब में डूबने से दो की मौत, एक को बचाने में दूसरे की भी गई जान
Bihar News: शेखपुरा थाना क्षेत्र के डोबा डीह गांव में एक दर्दनाक हादसे में एक किशोर और एक युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान राज कुमार (12) और रोशन कुमार (19) के रूप में हुई है.
By Rani | July 25, 2025 3:41 PM
Bihar News: शेखपुरा थाना क्षेत्र के डोबा डीह गांव में एक दर्दनाक हादसे में एक किशोर और एक युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान राज कुमार (12) और रोशन कुमार (19) के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार राज कुमार अपने गांव के पास कुत्तू चक स्थित एक तालाब में स्नान करने गया था.
गहराई में फंसने से हुआ हादसा
इस तालाब को हाल ही में खुदवाया गया था और इसकी गहराई भी अधिक थी. नहाते वक्त राज गहराई में चला गया और डूबने लगा. उसे डूबता देख वहां मौजूद रोशन कुमार उसे बचाने के लिए तालाब में कूद पड़ा. हालांकि वह राज को बचाने में तो असफल रहा ही, वह खुद भी गहराई में फंस कर डूब गया.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन लोगों ने मिलकर दोनों को बाहर निकाला. प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशन को गंभीर हालत में बरबीघा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि राज की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है. स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है.