रीगा. विश्व योग दिवस के मौके पर स्थानीय फुटबॉल मैदान में आयोजित फैंसी फुटबॉल मैच के अगले दिन रविवार को स्थानीय रीगा फुटबॉल क्लब एवं घोड़ासहान फुटबॉल क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया. खेल के पहले हाफ में रीगा फुटबॉल क्लब की टीम तीन / एक गोल की बढ़त बना ली. दूसरे हाफ में रीगा की टीम एक गोल और करके चार / एक से मैच जीत लिया. खेल के प्रारंभ में फुटबॉल क्लब के सचिव सुरेश कुमार व टीम मैनेजर विक्रम कुमार यादव ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया. मौके पर फुटबॉल क्लब के सदस्य पिंटू कुमार, अभिषेक कुमार, पिंटू सिंह व प्रांजल पंडित समेत अन्य मौजूद थे. रेफरी की भूमिका रवि कुमार निभाया तो कमेंट्री लक्ष्मी महतो ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें