बैरगनिया/रौतहट(नेपाल). नेपाल के रौतहट जिले के गौर-चंद्रपुर सड़क खंड पर गरुड़ा नगरपालिका वार्ड नंबर चार स्थित मापी कार्यालय के समीप मंगलवार को एक काले रंग के ब्रेजा कार(ग.3 च. 6896) से 1.33 क्विंटल गांजा जब्त किया है. हालांकि चालक व तस्कर भागने में सफल रहा. गरुड़ा डीएसपी राजन कार्की ने बताया कि सुबह गरुड़ा की तरफ से गौर को आने वाली संदिग्ध काले रंग की ब्रेजा कार को तेज गति से भागने पर स्थानीय पुलिस द्वारा पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया गया. पकड़े जाने की भय से चालक कार छोड़कर ईख के खेत में घुस कर भाग निकला. तलाशी लेने पर कार की डिक्की से प्लास्टिक की बारह पैकेट में छुपाकर रखा गया गांजा की तरह मादक पदार्थ प्राप्त किया गया. बरामद मादक पदार्थ व कार को जब्त कर गरुड़ा पुलिस चौकी में रख्रा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें