सीतामढ़ी. सूबे के तमाम जिलों के 1069 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण व उसके परिसर में सुधा होल-डे मिल्क पार्लर खोलने का निर्णय लिया गया है. यह कार्य पंचायत स्तर से कराया जायेगा. सरकार के द्वारा प्रत्येक पंचायत सरकार भवन को सामान्य क्षेत्रों के लिए दो करोड़ 50 लाख 23 हजार 129 रूपये, तो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रति पंचायत सरकार भवन के निर्माण को 3 करोड़ 50 लाख रूपये निर्धारित किया गया है. राज्य के सामान्य क्षेत्रों में 918 भवनों व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 151 भवनों का निर्माण होना है. इन सभी भवनों के परिसर में सुधा मिल्क पार्लर का भी निर्माण किया जाना है.
संबंधित खबर
और खबरें

