सीतामढ़ी. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 20वीं बटालियन के तत्वावधान में सोमवार को बैरगनिया सीमा चौकी के कार्यक्षेत्र चिरैया में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. बटालियन के कमांडेंट गिरीश चंद्र पांडेय के मार्गदर्शन में उक्त शिविर में कमांडेंट पशु चिकित्सा डॉ एसएन सिंह के नेतृत्व में गाय, भैंस और बकरी सहित कुल 124 मवेशियों का इलाज किया गया. जिसमे कुल 35 ग्रामीणों ने लाभ उठाया. शिविर के दौरान ग्रामीणों को पशुओं की बीमारियों की रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया. इस मौके पर स्थानीय अधिकारी व कई ग्रामीण मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें