13 छात्र छात्रा नवोदय विद्यालय के लिए चयनित

नाहर चौक स्थित विद्यांजलि प्रेप पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक सफलता से स्कूल एवं परिवार का नाम रौशन किया हैं.

By VINAY PANDEY | March 27, 2025 10:28 PM
an image

डुमरा. नाहर चौक स्थित विद्यांजलि प्रेप पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक सफलता से स्कूल एवं परिवार का नाम रौशन किया हैं. एक साथ स्कूल के 13 छात्र-छात्राओं ने कक्षा छह के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में सफलता प्राप्त किया हैं. इस सफलता को लेकर स्कूल में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर उन सभी मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने नवोदय चयन परीक्षा में सफलता का परचम लहराया हैं. इस मौके पर चेयरमैन जयशंकर प्रसाद व निदेशक माधव कुमार ने शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को स्कूल का प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया. इस सफलता को लेकर स्कूल के चेयरमैन जयशंकर प्रसाद ने कहा कि अपनी स्थापना के प्रथम वर्ष से ही इस स्कूल ने जो परिणाम दिया है वह अत्यंत ही प्रशंसनीय है. बच्चे का परिश्रम एवं शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का यह नतीजा हैं. वहीं निदेशक माधव कुमार ने कहा कि शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन के कारण निकट भविष्य में जो अन्य देश स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाएं होने जा रही है, उन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उम्मीद कर रहे हैं कि विद्यांजलि का रिजल्ट बेहतर होगा. निदेशक ने बताया कि चयनित छात्र-छात्राओ में बाजपट्टी सरवारा के राज कुमार, बाजपट्टी पिपराढ़ी के विशाल कुमार यादव, रुन्नीसैदपुर खोपा के आर्यन कुमार, डुमरा बड़ी बाजार के आदर्श कुमार, सोनबरसा जयनगर के निशु कुमारी, सुरसंड सरदलपट्टी के अनन्या, सोनबरसा के सलोनी कुमारी, बथनाहा के आनंद मोहन, परिहार भेड़हिया के शालू कुमारी, डुमरा मझौलिया चक्का के अलीसा राज, डुमरा भासर मच्छहा के पुष्कर आनंद, डुमरा भासर के सात्विक कुमार एवं बेलसंड चंदौली के कुणाल कुमार शामिल हैं. इस मौके पर छात्रावास अधीक्षक मुरारी कुमार, प्राचार्य मनीष कुमार, शिक्षिका ममता रानी, रजनीगंधा, निधि कुमारी, काजल कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार, उदय ठाकुर, दीपक सिंह, चंदन चौहान व निशांत कुमार समेत अन्य शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version