एक इंस्पेक्टर सात जमादार सहित 133 सिपाही को एसपी ने किया विरमित

तिरहुत प्रक्षेत्र में पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने और लंबे समय से एक ही जिले में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को विधि-व्यवस्था में फेर बदल के बाद एसपी ने बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों को जिले से विरमित कर दिया है.

By VINAY PANDEY | June 26, 2025 7:10 PM
an image

सीतामढ़ी. तिरहुत प्रक्षेत्र में पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने और लंबे समय से एक ही जिले में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को विधि-व्यवस्था में फेर बदल के बाद एसपी ने बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों को जिले से विरमित कर दिया है. डीआईजी से मिले आदेश के बाद एसपी अमित रंजन ने गुरुवार को सीतामढ़ी में कार्यरत एक इंस्पेक्टर, राजा अहमद, सात एएसआई (सहायक अवर निरीक्षक), 16 चालक सिपाही व 132 सिपाही को तिरहुत प्रक्षेत्र के विभिन्न जिलों में योगदान करने के लिए विरमित कर दिया है. ये सभी पुलिसकर्मी अब तिरहुत प्रक्षेत्र के अन्य जिले मुजफ्फरपुर, वैशाली और शिवहर में योगदान देंगे. मालूम हो कि तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने 14 जून को सीतामढ़ी जिले में वर्षों से कार्यरत पुलिस अधिकारियों और जवानों का एक जिले से दूसरे जिले में तबादला कर दिया था. इस आदेश के आलोक में गुरुवार को सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने तबादला प्राप्त कर्मियों को उनके नए जिलों में योगदान के लिए विरमित कर दिया है. यह तबादला उन पुलिसकर्मियों पर लागू हुआ है, जो वर्षों से सीतामढ़ी में ही जमे हुए थे. माना जा रहा है कि लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे पुलिसकर्मियों की स्थानीय स्तर पर पकड़ मजबूत हो जाती है, इससे कई बार पुलिसिंग में निष्पक्षता प्रभावित होती है. डीआईजी के निर्देश से यह स्पष्ट संदेश गया है कि पुलिस विभाग में समय-समय पर बदलाव और पारदर्शिता जरूरी है. एसपी अमित रंजन ने बताया कि स्थानांतरित सभी कर्मियों को निर्देश दे दिया गया है कि वे अपने-अपने स्थानांतरण वाले जिलों में अविलंब योगदान करें. उन्होंने कहा कि कर्मियों को समय पर योगदान करने में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version