Sitamarhi: पशुओं का चारागाह बना हुआ है 20 हेक्टेयर में फैला कृषि फार्म
एक कृषि फार्म पंछोर गांव के बगल एवं चीनी मिल के दक्षिणी भाग में अवस्थित है.
By AMITABH KUMAR | June 14, 2025 5:19 PM
–अनाज रखने के लिए किसानों के पास पर्याप्त भंडारण की व्यवस्था नहीं
रीगा
. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मात्र एक कृषि फार्म पंछोर गांव के बगल एवं चीनी मिल के दक्षिणी भाग में अवस्थित है. 20 हेक्टेयर भूमि इस फार्म के पास उपलब्ध है. रीगा कृषि फार्म का चयन विगत दिनों बिहार सरकार के कृषि विभाग ने मॉडल कृषि फार्म के रूप में किया है. मॉडल कृषि फार्म के रूप में चयनित इस फार्म की हालात पहले जैसी ही बनी हुई है. 20 हेक्टेयर कृषि फार्म की जमीन आज भी चहारदीवारी के अभाव में इलाके के पशुपालकों का चारागाह बना हुआ है. जिसके कारण प्रतिवर्ष खरीफ और रवी का उत्पादन प्रभावित होता है. अनाज रखने के लिए पर्याप्त भंडारण की व्यवस्था भी नहीं है. एक अस्त व्यस्त गोदाम है, जिसका ऊपरी छत टूटा हुआ है. इलाके के किसानों ने मॉडल फॉर्म की घोषणा होने पर प्रसन्नता व्यक्त की थी. परंतु कोई सुविधा आज तक नहीं मिली. यह फार्म बीज गुणन प्रक्षेत्र के रूप में जाना जाता है. पदस्थापित पदाधिकारी एवं कृषि कार्यों की देख-देख करने वाले कर्मियों के लिए आवास, चापाकल या शौचालय का घोर अभाव है. चहारदीवारी निर्माण के लिए 4 वर्षों से राशि विभाग में लंबित है. जिला प्रक्षेत्र पदाधिकारी उदय पंडित ने बताया कि राशि निर्गत कराकर चहारवारी का निर्माण कार्य अविलंब कराया जाएगा. ताकि कृषि फार्म सुरक्षित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .