होमगार्ड बहाली का तीसरा चरण संपन्न, 1400 में से 206 अभ्यर्थी पाए गए सफल

सिमरा स्थित पुलिस लाइन में सोमवार को होमगार्ड बहाली के तीसरे दिन शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. निर्धारित 1400 में से 832 अभ्यर्थियों ने इस चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया.

By VINAY PANDEY | June 17, 2025 7:40 PM
feature

सीतामढ़ी. सिमरा स्थित पुलिस लाइन में सोमवार को होमगार्ड बहाली के तीसरे दिन शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. निर्धारित 1400 में से 832 अभ्यर्थियों ने इस चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया. विभिन्न चरणों से गुजरते हुए कुल 206 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफलता प्राप्त की. दूसरे दिन की शुरुआत 1600 मीटर दौड़ से हुई, जिसमें 219 अभ्यर्थी ही समय सीमा के भीतर दौड़ पूरी कर सके. इसके बाद ऊंचाई एवं सीना माप में 13 अभ्यर्थी अयोग्य पाए गए. ऊंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक जैसी चुनौतियों में 206 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, 206 अभ्यर्थी ने होमगार्ड कि शारीरिक दक्षता परीक्षा मे बाजी मारी है. पूरी प्रक्रिया पुलिस विभाग की देखरेख में पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई. डीएसपी होमगार्ड गौतम कुमार के निर्देश पर पूरी चयन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई. साथ ही, तैनात दंडाधिकारी एवं पर्यवेक्षकों ने निष्पक्ष मूल्यांकन सुनिश्चित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version