सीतामढ़ी. सिमरा स्थित पुलिस लाइन में शुक्रवार को होमगार्ड बहाली के आठवें दिन शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. निर्धारित 1400 में 884 अभ्यर्थियों ने इस चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया. विभिन्न चरणों से गुजरते हुए कुल 210 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफलता प्राप्त की. आठवें दिन की शुरुआत 1600 मीटर दौड़ से हुई, जिसमें 231 अभ्यर्थी ही समय सीमा के भीतर दौड़ पूरी कर सके. इसके बाद ऊंचाई एवं सीना माप में 15 अयोग्य पाए गए. ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंकने में 15 अभ्यर्थी असफल रहे. शारीरिक दक्षता में कुल 216 चिकित्सकीय जांच में छह असफल घोषित किए गए. इस तरह से शारीरिक दक्षता व चिकित्सकीय जांच में कुल 210 अभ्यर्थियों ने होमगार्ड परीक्षा में बाजी मारी है. पूरी प्रक्रिया पुलिस विभाग की देखरेख में पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई. डीएसपी होमगार्ड गौतम कुमार के निर्देश पर पूरी चयन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई. साथ ही, तैनात दंडाधिकारी एवं पर्यवेक्षकों ने निष्पक्ष मूल्यांकन सुनिश्चित किया.
संबंधित खबर
और खबरें