सीतामढ़ी. सिमरा स्थित पुलिस लाइन में सोमवार को होमगार्ड बहाली के दूसरे दिन शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. निर्धारित 1400 में से 782 अभ्यर्थियों ने इस चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया. विभिन्न चरणों से गुजरते हुए कुल 214 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफलता प्राप्त की. दूसरे दिन की शुरुआत 1600 मीटर दौड़ से हुई, जिसमें 229 अभ्यर्थी ही समय सीमा के भीतर दौड़ पूरी कर सके. इसके बाद ऊंचाई एवं सीना माप में 10 अभ्यर्थी अयोग्य पाए गए. ऊंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक जैसी चुनौतियों में 219 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 5 अभ्यर्थी मेडिकल जांच में अनफिट घोषित किए गए.
संबंधित खबर
और खबरें