जिले में कुल 2627133 मतदाताओं में 2382171 मतदाताओं का फॉर्म जमा हुआ

भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप जिले में निर्वाचक नामावलियों (वोटर लिस्ट) का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का पहला चरण शनिवार को संपन्न हो गया.

By VINAY PANDEY | July 27, 2025 7:01 PM
an image

डुमरा. भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप जिले में निर्वाचक नामावलियों (वोटर लिस्ट) का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का पहला चरण शनिवार को संपन्न हो गया. डीएम रिची पांडेय के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के अथक प्रयास के कारण जिले में कुल 2627133 मतदाताओं में 2382171 मतदाताओं का फॉर्म जमा हुआ. वहीं मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित या दोहरी प्रविष्टि के कारण 244962 मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट सूची में शामिल नहीं किया जायेगा. निर्वाचन कार्यालय के अनुसार एक अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप (ड्राफ्ट) का प्रकाशन किया जायेगा. जबकि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को होगा. बताया गया कि गहन पुनरीक्षण कार्य का मुख्य उद्देश्य हैं कि सभी पात्र नागरिकों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा हैं कि वोटर लिस्ट में कोई अपात्र मतदाता शामिल न हो. इसके लिए पूरी पारदर्शिता के साथ वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने व हटाने की प्रक्रिया किया जा रहा हैं. बताया गया कि बिहार में आयोग के द्वारा वर्ष 2003 में अंतिम गहन पुनरीक्षण का कार्य कराया गया था.

–एक अगस्त से होगी दस्तावेज अपलोड की प्रक्रिया

किसी भी राजनितिक दल या वोटर द्वारा उठाये गए किसी भी दावे व आपत्ति के मामले में अब ईआरओ का समाधान होने से पहले एईआरओ इसकी जांच करेंगे. जिन दस्तावेजों के आधार पर ईआरओ का समाधान होता हैं, उन्हें ईसीआई-नेट पर भी अपलोड किया जायेगा. बताया गया हैं कि ईआरओ के आदेश के विरुद्ध जिला मजिस्ट्रेट व मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपील की जा सकती हैं.

आयोग के निर्देश पर समयबद्ध प्रक्रिया के तहत निर्वाचक नामावलियों (वोटर लिस्ट) का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का प्रथम चरण संपन्न हो गया. अब एक अगस्त को ड्राफ्ट सूची जारी किया जायेगा. जिसके आधार पर दावा-आपत्ति प्राप्त किया जायेगा. 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version