ऋषिकेश कुमार की हत्या में वांछित है कुख्यात केशव सिंह बेलसंड निवासी विक्की कुमार पर डकैती, लूट, रंगदारी व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज सीतामढ़ी/शिवहर. शिवहर जिले की पुलिस ने हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन कांडों में वांछित दो कुख्यात अपराधियों पर इनाम घोषित किया है. इसमें जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी राघवेंद्र सिंह उर्फ चुन्नू सिंह के पुत्र केशव सिंह के अलावा सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के भोरहां गांव निवासी सुनील सिंह के पुत्र विक्की कुमार शामिल है. केशव सिंह पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है. वहीं, विक्की कुमार पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया है. शिवहर के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि शिवहर जिले के उक्त दो कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले एवं सूचना देने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत किया जायेगा. बताया कि उक्त पुरस्कार की वैद्यता दो वर्ष की होगी. जो भी नागरिक या पुलिसकर्मी उक्त अपराधी के संबंध में सूचना देकर गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करेंगे, वह पुरस्कार की राशि प्राप्त करने के योग्य होंगे. — अपने ही ग्रामीण ऋषिकेश की हत्या का आरोपित है केशव इनामी केशव सिंह पर अपने ही ग्रामीण अरविंद कुमार सिंह के पुत्र ऋषिकेश कुमार की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. 7 जून 2025 की रात माधोपुर बांध के पास ऋषिकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस संदर्भ में मृतक के पिता अरविंद कुमार सिंह के बयान पर 8 जून को पिपराही थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी में केशव सिंह, पिता राघवेंद्र सिंह उर्फ चुन्नू सिंह एवं गांव के विजय सिंह के पुत्र शिवम कुमार को आरोपित किया गया था. — विक्की पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी से रंगदारी मांगने का है आरोप लूट, डकैती, रंगदारी व आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन कांडों में वांछित विक्की कुमार पर बेलसंड के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन निर्माण कंपनी पंकज कंस्ट्रक्शन के मुंशी से 10 लाख की रंगदारी मांगने, रंगदारी नहीं देने पर जान मारने तथा निर्माणाधीन भवन उड़ाने की धमकी दिये जाने का आरोप है. इस संदर्भ में कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार राजीव कुमार ने 6 अप्रैल 2023 को बेलसंड थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस के अनुसंधान में अन्य अपराधियों के साथ विक्की कुमार का नाम सामने आया था. इसके अलावा विक्की के विरुद्ध शिवहर जिले के तरियानी छपरा थाने में अपराध की योजना बनाने तथा आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है. तरियानी छपरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में उसे आरोपित किया गया है. पुलिस ने 4 फरवरी 2025 की रात तरियानी छपरा बांध के पास छापेमारी कर सचिन कुमार, दिलीप कुमार एवं मो अरफाद नामक तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था. इन अपराधियों के पास से यूएसए निर्मित पिस्टल, देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस तथा मोटरसाइकिल बरामद किया गया था. इस दौरान विक्की भागने में सफल हो गया था.
संबंधित खबर
और खबरें