परिहार. थाना क्षेत्र अंतर्गत परिहार चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के पास उस समय अफरातफरी मच गयी, जब अज्ञात चोरों ने एक रिटायर्ड फौजी की बाइक की डिक्की खोलकर 4.60 लाख नकद चुरा लिये. यह घटना शुक्रवार दोपहर की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी रामवृक्ष महतो ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा से चार लाख 60 हजार की निकासी कर बाइक की डिक्की में झोला में रुपये रखकर मुख्य चौक स्थित रुप कला स्टूडियो में आधार कार्ड जिरोक्स कराने के लिए बाइक रोका. इसी बीच मौका पाकर अज्ञात चोरों ने बाइक की डिक्की खोल दी और झोले समेत नकदी चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित फौजी ने तत्काल पुलिस को सूचना किया. थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही बैंक से लेकर सौ मीटर की दूरी घटनास्थल तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. थानाध्यक्ष राज कुमार गौतम ने बताया पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें