तरियानी : तरियानी छपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा स्थित तरियानी इंडियन गैस एजेंसी में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने एजेंसी का शटर का ताला और बाउंड्री का तार काटकर अंदर घुसकर कुल 61 गैस सिलेंडर चोरी कर ली. संचालक पंकज कुमार सिंह ने तरियानी छपरा थाने में आवेदन दिया है, जिसमें बताया है कि 14.2 किलो के 15 भरे सिलेंडर, 14.2 किलो के 28 खाली सिलेंडर, 19 किलो के 6 भरे सिलेंडर और 5 किलो के 12 भरे सिलेंडर चोरी हो गई है. तरियानी छपरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि इस घटना में जो भी लोग संलिप्त हैं, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें