91 और संक्रमित मरीजों ने दी कोरोना को मात

सीतामढ़ी. मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच अच्छी खबर यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की तादाद में भी लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार की शाम 91 संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर बाहर निकले हैं. स्वस्थ हुए अधिकांश मरीजों को कोविड केयर सेंटर से जरूरी टिप्स देकर विदा किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2020 8:03 AM

सीतामढ़ी. मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच अच्छी खबर यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की तादाद में भी लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार की शाम 91 संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर बाहर निकले हैं. स्वस्थ हुए अधिकांश मरीजों को कोविड केयर सेंटर से जरूरी टिप्स देकर विदा किया गया. शनिवार तक जिले में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 1120 हो गयी है. इस दौरान विभिन्न जगहों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट में 52 व्यक्ति कोरोना संक्रमित भी पाये गये, जिन्हें होम आइसोलेट के साथ कोविड केयर सेंटर भेजा गया है. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 847 है. शनिवार शाम तक जिले में अब तक कोरोना का 1973 केस रिपोर्टेड था. डीपीआरओ परिमल कुमार ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि सजग रहे, सतर्क रहे, परंतु भयभीत नहीं हो. जैसे ही कोरोना का लक्षण महसूस हो, तो तुरंत अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल से संपर्क करें .

656 की कोरोना जांच में 36 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

सुरसंड : स्थानीय सीएचसी में 39 व श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 49 लोगों की कोरोना जांच की गयी, जिसमें से 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. सीएचसी प्रभारी डा आरके सिंह ने बताया कि कुल मरीजों की संख्या 125 हो गयी है. ऐसे में सावधानी जरूरी है. संक्रमितों के बीच दवा मुहैया कराने के साथ हीं उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है.

360 में से 8 लोग पॉजिटिव

बेलसंड. नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित महादलित बस्ती मे रविवार को 151 लोगों की कोरोना जांच की गयी, जिसमें से एक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया. वहीं, पताही पंचायत स्थित मवि बालक, मांची में 209 लोगो की जांच में सात लोग पॉजिटिव पाये गये. सीएचसी प्रभारी डा हेमंत कुमार ने बताया कि सभी संक्रमितों को दवा किट उपलब्ध कराने के साथ हीं होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है.

122 में दो लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया

सुप्पी. प्रखंड क्षेत्र के बोकठा में पैक्स अध्यक्ष शंभू शंकर भोला के आवासीय परिसर में रविवार को 122 लोगो की जांच की गयी, जिसमें से दो लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया. पीएचसी प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता बताया कि दवा किट के साथ संक्रमित व्यक्ति को साथ होम आइसोलेट रहने की सलाह दी गयी है.

86 में 10 का रिपोर्ट पॉजिटिव

मेजरगंज. प्रखंड क्षेत्र के बसबिट्टा बाजार पर आयोजित शिविर में रविवार को 86 लोगों की जांच की गयी, जिसमें से 10 व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. रेफरल अस्पताल के प्रभारी डा केके झा ने बताया कि संक्रमित मरीजो को दवा का किट मुहैया कराते हुए होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है.

posted by ashish jha

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version