परिहार. गुरुवार की दोपहर थाना क्षेत्र के भवानीपुर-नोनाही पथ से पुलिस ने नौ बाइक पर प्लास्टिक के बोरा में रखे शराब को बरामद किया. छापेमारी के क्रम में चार तस्कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पांच तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस इस मामले में नौ बाइक और 916 लीटर देसी शराब बरामद किया है. एएसपी सह सदर एसडीपीओ टू आशीष आनंद ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के नोनाही गांव निवासी पुराई सहनी के पुत्र मनीष कुमार व धनपत सहनी का पुत्र सरोज कुमार व बथनाहा थाना क्षेत्र के ग्राम बथनाहा निवासी रामबाबू का पुत्र राजन कुमार व हिरावण महतो का पुत्र राजीव कुमार के रूप में हुई है. वहीं, भागने वाले तस्कर की पहचान बथनाहा निवासी हिरावण महतो का पुत्र सिकंदर कुमार, नूनू पासवान का पुत्र रोहित कुमार, नोनाही निवासी नगीना सहनी का पुत्र कृष्ण कुमार, परवाहा निवासी विमलेश कुमार व सचिन कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार तस्कर के पास जब्त बाइक का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. गिरफ्तार तस्कर के पास से चार मोबाइल भी बरामद हुआ है. मामले में थाना में कांड संख्या 244/25 दर्ज करने के साथ ही चारों तस्कर को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सुमित कुमार, पुअनि शिवम कुमार, सअनि दीनदयाल उपाध्याय व रिजर्व सशस्त्र बल शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें