मुखिया पद पर एक प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

पंचायत उपचुनाव मे नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सोमवार को रिक्त पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी रही.

By VINAY PANDEY | June 16, 2025 7:04 PM
an image

पुरनहिया : पंचायत उपचुनाव मे नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सोमवार को रिक्त पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी रही. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार राम ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन मुखिया पद के लिए एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने वालों में बसंतपट्टी पंचायत से मुखिया पद के लिए उषा कुमारी ने अपना नामांकन दाखिल किया है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत उप निर्वाचन के तहत प्रखंड अंतर्गत रिक्त कुल तीन पदों पर चुनाव कराया जाना है. जिसमें बसंतपट्टी पंचायत से मुखिया व वार्ड 14 से पंच एवं बखार चंडिहा से सरपंच पद शामिल है. नामांकन प्रक्रिया आगामी 20 जून तक जारी रहेगी. वहीं 21 से 23 जून तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. नाम वापसी की तिथि 25 जून होगी. नाम वापसी के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवंटन 26 जून को किया जाएगा. मतदान आगामी 9 जुलाई को होगी. जबकि मतगणना 11 जुलाई को संपन्न की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version