sitamarhi news: रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में मां सीता के उद्भव का झांकी लगे : डिप्टी सीएम

सूबे के डिप्टी सीएम सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

By VINAY PANDEY | April 16, 2025 10:02 PM
an image

सीतामढ़ी. सूबे के डिप्टी सीएम सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में कृषि व खनन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुरादपुर स्थिति बीज गुणन परिक्षेत्र में बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया गया है. उस स्थल का नामकरण मां जानकी के नाम से किया गया है. वैसे भी यह धरती राजा विदेह की धरती है. कृषि के इस नए उद्गम स्थल का नामकरण काफी शुभ है. — डिप्टी सीएम का सांसद/विधायक से आग्रह डिप्टी सीएम सिन्हा ने कहा कि वे स्थानीय सांसद व विधायक से आग्रह किये हैं कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व बड़े प्रतिष्ठानों पर मां सीता के उद्भव की झांकी को लगवायें, ताकि जनमानस को इस धरा के महत्व व गरिमा का पता चल सके और हर कोई इस धरा पर गर्व कर सके. इससे राज्य व देश का सम्मान बढ़ेगा. जिला में कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है और करती रहेगी. खाद की कालाबाजारी करने वाले विक्रेताओं का लाइसेंस रद करने की कार्रवाई की जायेगी. शराब से मौत के केस के सवाल पर कहा कि सीएम द्वारा मुआवजा देने की बात के आलोक में डीएम के स्तर से कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version