पुपरी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को मोतिहारी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया दरभंगा – लखनऊ गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्थानीय जनकपुर रोड स्टेशन पर पहुंचते हीं इसके स्वागत को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर उपस्थित नगर परिषद के सभापति ब्रजेश कुमार जालान, सहायक मंडल इंजीनियर अब्दुल समद, यातायात निरीक्षक अनिल कुमार, मुख्य कल्याण निरीक्षक रवि कुमार, स्टेशन मास्टर राणा प्रताप सिंह समेत अन्य ने ट्रेन का स्वागत किया गया. काफी संख्या में यात्री इस नए ट्रेन से यात्रा के लिए रवाना हुए. जिसे रेलवे द्वारा निःशुल्क टोकन दिया गया. मौके पर ब्रजमोहन चौधरी भूषण, शम्भू लाल कर्ण, अर्पणा शर्मा, बबिता देवी, सौरव झा, सुरेश बागला, रामाशंकर साह, राम बहादुर दास समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इस दौरान जनकपुर रोड स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें