सीतामढ़ी. मेहसौल थाना क्षेत्र के आजाद चौक स्थित एटीएम सेंटर से एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. हालांकि उसके तीन साथी भागने में सफल हो गए. पकड़े गये आरोपी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के बथुआ निवासी हिमांशु कुमार के रूप में की गयी है. लोगों ने मारपीट के बाद युवक को मेहसौल पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार मेहसौल का एक व्यक्ति एटीएम सेंटर से एटीएम कार्ड के माध्यम से रुपए निकालने के लिए वहां गया था. इसी बीच पहले से खड़े आरोपी व उसके साथी मशीन में रुपया फंसने की बात कहते हुए एटीएम कार्ड मांगने लगे. आशंका होने पर वह चिल्लाने लगा. तभी आसपास के लोग वहां पहुंचे. इसी बीच तीन युवक वहां से फरार हो गया. एक को लोगों ने पकड़कर पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान स्थल पर पहुंचे स्थानीय निवासी मो शाहिद ने बताया कि कुछ दिन पहले पकड़ा गया आरोपी मेरा एटीएम कार्ड बदलकर मेरे खाते से 17000 हजार रुपये निकाल लिया था. उस दिन भी आरोपी के साथ चार लोग ही थे. लेकिन सभी अलग अलग बाते कर रहे थे. ताकि पकड़े नहीं जाए. पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल जब्त किया है. मोबाइल में रुपया निकालने आये व्यक्ति का एटीएम कार्ड कोड भी मिला है. थानाध्यक्ष फैराज हुसैन ने बताया कि पकड़े गये आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि एटीएम कार्ड बदलकर शहर में प्रत्येक दिन लोगों का गाढ़ी कमाई के रुपये की ठगी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें