sitamarhi: विश्व कल्याण के लिये हुआ था मां सीता का प्राकट्य : आरिफ हुसैन खान

पुनौराधाम के सीता प्रेक्षागृह में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप शामिल सूबे के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने संबोधित करते हुए कही.

By RANJEET THAKUR | May 10, 2025 9:44 PM
feature

सीतामढ़ी. रावण क्या कभी मां सीता का हरण कर सकता था, लेकिन मां सीता ने सबरी की उस पथरीली आंखों, विभीषण की राम राम की जाप और हनुमान की वीरता को दिखलाने के लिये हरण हुई. यह मां जानकी की लीला थी. मां जानकी का प्राकट्य विश्व कल्याण के लिये हुआ था. उक्त बातें जानकी प्राकट्य स्थली, पुनौराधाम के सीता प्रेक्षागृह में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप शामिल सूबे के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने संबोधित करते हुए कही.

आतंकवाद के खात्मे के लिये आज हरेक नागरिक देश के साथ

इससे पूर्व उन्होंने कहा कि सैनिक सुनिश्चित करते हैं कि देशवासी किस तरह सुरक्षित रहें. घर से वीर सैनिक की पत्नियां बहादुरी से अपने पति को विदा करती हैं. सैनिक भारत मां के ऐसे सपूत हैं, जो अपनी जान को जोखिम में डालकर अपनी भारत मां को सुरक्षित रखने का काम करते हैं. आतंकवाद से देशवासी आजीज आ चुके हैं. मासूमों का काफी खून बह चुका है. आतंकवाद के खात्मे के लिए हरेक नागरिक आज देश के साथ खड़ा है. उन्होंने वैसी नवविवाहिताओं को वीरांगना करार दिया, जिन्होंने शादी के दो-चार दिन बाद अपने वीर सैनिक पति को सरहद की सुरक्षा के लिये भेज रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version