बैरगनिया/रौतहट (नेपाल). नेपाल के व्यस्ततम नारायणगढ़-मुगलिंग मार्ग पर रविवार को भूस्खलन से कार पर पहाड़ी पत्थर का बड़ा टूकड़ा गिर पड़ा. इस हादसे में कार सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मी लोगों का इलाज नेपाल के निजी अस्पताल चल रहा है. जिला पुलिस कार्यालय चितवन द्वारा नेपाली मीडिया को बताया गया कि ज़ख्मी यात्रियों में भारत के यूपी राज्य के आगरा निवासी रत्नेश यादव (42 वर्ष), हितेंद्र यादव (35 वर्ष), हारमोन यादव शामिल हैं. बताया गया कि उक्त मार्ग से कार (33 यूपी 80 जीपी-2928) से काठमांडू की तरफ जाते वक्त चितवन जिले के नारायणगढ़-मुगलिंग सड़क खंड में इच्छाकामना गांवपालिका वार्ड नंबर पांच स्थित तुइन खोला पुल से गुजरते समय पहाड़ से पत्थर घिस कर कार पर गिर पड़ा. कार के ऊपर पत्थर गिरने से कुछ समय के लिए सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो गया था. बाद में शीघ्र ही सड़क को चालू कर दिया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस सड़क खंड में बारिश के कारण ही पहाड़ से पत्थर टूटकर गिरा है. मालूम हो कि गत वर्ष इसी सड़क खंड में काठमांडू से आ रही बस पर पत्थर टूटकर गिरने से बस अनियंत्रित होकर नदी की घार में समा गयी थी. जिसमें बैरगनिया के जमुआ निवासी युवक का शव दो दिन बाद नदी से मिली थी. इसके साथ ही एक दर्जन भारतीय व नेपाली यात्रियों का कोई सुराग नहीं मिल सका था.
संबंधित खबर
और खबरें