सीतामढ़ी. सदर अस्पताल के आसपास चल रहे अवैध क्लीनिक के संचालक व बिचौलियों के चंगुल में फंसकर लगातार जच्चा-बच्चा की जान जा रही है. अखबारों में छपे खबर को गंभीरता से लेते हुए डीएम रिची पांडेय के निर्देश पर सीएस डॉ अखिलेश कुमार ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने की बात कही है. टीम में एसीएमओ डॉ जेड जावेद, जिला तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा व सीएचसी डुमरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अक्षय कुमार को रखा गया है. सीएस ने बताया कि गुरुवार को बाजपट्टी थाना क्षेत्र के भलनी मदनपुर निवासी नीतीश् झा की पत्नी आराधना कुमारी को उसके पिता जानकी स्थान निवासी मनोहर ठाकुर प्रसव पीड़ा को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जांच के बाद सदर अस्पताल के महिला चिकित्सक के द्वारा पीड़िता को रेफर कर दिया गया. इसी बात का फायदा उठाकर एक निजी अस्पताल के दलाल के द्वारा बहला फुसलाकर सदर अस्पताल के मुख्य गेट स्थित एक अवैध क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां फर्जी चिकित्सक के द्वारा बिना बताए पीड़ित महिला का आपरेशन कर दिया गया. आपरेशन के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें