चोरौत. स्थानीय थाना क्षेत्र की चोरौत पश्चिमी पंचायत के पुरानडीह गांव निवासी नचारी मुखिया के 18 वर्षीय पुत्र मधुरेंद्र मुखिया की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. परिजनों ने बताया कि उसकी मौत बीमारी के कारण हुई है. मृतक के पिता ने बताया कि बेटा बाहर रहता था और होटल में काम करता था. लगभग 10-12 दिनों से बीमार चल रहा था. उसे घर चले आने के लिए कहा गया, ताकि उसका इलाज करवाया जाए. घर पर ही उसका इलाज चल रहा था. लेकिन, आज 10 बजे दिन में अचानक उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से दाह संस्कार कर दिया है. मृतक पिता एवं परिजनों ने थानाध्यक्ष को आवेदन देते हुए कहा कि बीमारी के कारण मौत हुई है. लोगों द्वारा गलत अफवाह फैलाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें