सीतामढ़ी. जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाबू नरहा गांव में गुरुवार की रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के बेली गांव निवासी सूर्य नारायण ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र आदित्य सिंह ठाकुर के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता व थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. बताया जा रहा है कि मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है. वह हत्या, लूट समेत कई संगीन मामले का वांछित आरोपी भी है. वह बाबू नरहा में ननिहाल में मां के साथ रहता था. जानकारी के अनुसार, वह गांव स्थित पुल के पास बैठा था. इसी क्रम में तीन बाइक पर सवार पांच की संख्या में अपराधियों ने गोली मार दिया. परिजन इलाज के लिए उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल में आए परिजन ने अपराधियों की पहचान करने का दावा किया है.
संबंधित खबर
और खबरें