चोरौत. थाने की पुलिस टीम ने सोमवार की रात चोरौत पश्चिमी पंचायत में छापेमारी कर मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान स्थानीय प्रशासन पर रोड़ेबाजी मामले में आरोपित सफीक राइन के पुत्र मो कलाम को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि इस घटना में शामिल नामजद व अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मालूम हो कि चोरौत में बीते छह जुलाई को मुहर्रम पर्व के दिन संध्या में स्थानीय अंबेडकर चौक पर ताजिया जुलूस में शामिल लोगों के द्वारा अपने निर्धारित रुट से जुलूस को आगे बढ़ाते हुए जुलूस में शामिल लोग आपस में आपस में मारपीट करने लगे. इस दौरान वहां पर उपस्थित स्थानीय अधिकारियों ने पुलिस बल के सहयोग से झगड़ा शांत कराने का प्रयास किया. जिस पर भीड़ में से कुछ असमाजिक तत्वों ने पुलिस प्रशासन पर हमला और पथराव कर दिया. जिसमें कई कर्मी चोटिल हुए थे.
संबंधित खबर
और खबरें