रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के टिकौली गांव निवासी मो मनान की पत्नी शवाना खातून ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मारपीट कर जख्मी करने व घर में घुसकर लूटपाट करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पड़ोसी मो अजीम के पुत्र कुद्दुम उर्फ बुधन, कुद्दुम की पत्नी अमीना खातून व पुत्र इम्तियाज शेख समेत नानपुर थाना क्षेत्र के बहेड़ा जाहिदपुर निवासी मो आलम की पत्नी सकत प्रवीण को आरोपित किया है. मननपुर गांव से बाइक की चोरी, प्राथमिकी रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के देवनाबुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या-एक मननपुर गांव निवासी महबूद खान के पुत्र सबीब खान ने बाइक चोरी को लेकर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि प्रतिदिन की तरह 30 जून की रात्रि को अपने दरवाजे पर अपनी बाइक ( बीआर 30 एडी 1677) लगाकर सोने चले गए. सुबह जब उनकी नींद खुली तो बाइक गायब पाया.
संबंधित खबर
और खबरें