Sitamarhi: जिले में 58 फीसदी संस्थागत प्रसव की उपलब्धि

डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया.

By DIGVIJAY SINGH | April 26, 2025 7:48 PM
an image

— समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजितप्रतिनिधि Sitamarhi: डुमरा. डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया. जिसमें डीएम ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं सेवाओं के प्रदर्शन की प्रखंडवार समीक्षा किया. इस दौरान विभिन्न संकेतकों एवं कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन वाले प्रखंडों की प्रशंसा की गयी व खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों को आवश्यक एवं त्वरित सुधार के लिए निर्देशित किया गया. संस्थागत प्रसव की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि अप्रैल 24 से मार्च 25 तक जिले में संस्थागत प्रसव में लक्ष्य के विरुद्ध 58 फीसदी मात्र की उपलब्धि रही, कुल 110412 के लक्ष्य के विरुद्ध 54266 यानी 49 फीसदी सरकारी संस्था में एवं 9319 यानि 9 फीसदी निजी संस्थाओं द्वारा किया गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों में सदर अस्पताल के साथ-साथ मेजरगंज, पुपरी व बेलसंड शामिल हैं. वहीं, कमजोर प्रदर्शन वाले प्रखंडों में बोखड़ा, चोरौत, बाजपट्टी व बैरगनिया शामिल हैं. — अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश डीएम ने खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकाें एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों को कड़ी फटकार लगाते हुए एक माह के अंदर प्रदर्शन में सुधार के लिए निर्देशित किया व असंतोषजनक कार्य वाले कर्मियों पर कार्रवाई एवं आशा कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर तदनुसार आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. साथ ही सदर अस्पताल की कुव्यवस्था पर भी डीएम ने विस्तृत रूप से चर्चा किया. उन्होंने सदर एसडीओ द्वारा सदर अस्पताल निरीक्षण के दौरान पाए गए अनियमितताओं को लेकर भी नाराजगी जाहिर करते हुए सिविल सर्जन को अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अखिलेश प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जियाउद्दीन जावेद, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मुकेश कुमार व जिला वीबीडी नियंत्रण अधिकारी डॉ रविंद्र कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version