सीतामढ़ी. एडीएम संदीप कुमार ने गुरुवार को डुमरा अंचल कार्यालय व डीएसएलआर सदर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. बताया गया है कि भ्रष्टाचार की शिकायत पर एडीएम अंचल कार्यालय पहुंचे थे. इस बीच, उक्त निरीक्षण को लेकर आमजन में तरह- तरह की चर्चा होती रही है. चर्चा थी कि डीएम रिची पांडेय के स्तर से दोनों कार्यालयों की जांच के लिए जिला से टीम गठित कर भेजी गई है. निगरानी जांच की भी चर्चा होती रही. हालांकि बात कुछ और ही निकली.
संबंधित खबर
और खबरें