सीतामढ़ी. उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज डुमरा में स्नातक सत्र 2025-29 के लिए नामांकन कार्य शुरू है. बिहार विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गयी प्रथम मेधा सूची के आधार पर 12 जुलाई तक नामांकन होगा. छात्र-छात्राओं को विषयों एवं क्लास संचालन से संबंधित जानकारी देने के लिए कॉलेज में हेल्प डेस्क का गठन किया गया है. प्राचार्य नूतन रमण ने बताया कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के द्वारा चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए आवेदन प्राप्त करना शुरू कर दिया है. विश्वविद्यालय ने पोर्टल के साथ-साथ एप्प भी लांच किया है, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं अब घर बैठे पूरी जानकारी के साथ नामांकन के लिए आवेदन कर सकते है. इसके लिए छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर स्टूडेंट सर्विसेज सेक्शन जाना होगा, जहां एप्प का लिंक मिलेगा. यहां से एप्प डाउनलोड करने के बाद उसमें मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी एवं पासवर्ड बनाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है. प्राचार्या ने बताया कि कॉलेज में स्नातक कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं के लिए नियमित क्लास एवं स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रदान किया जा रहा है. वहीं, कॉलेज में विज्ञान के छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक कक्षा के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशाला की व्यवस्था है. इस महाविद्यालय में नामांकन लेने वाले सभी छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के माध्यम से 50 हजार की राशि भी दी जाएगी. वहीं, सत्र 2020-23 एवं 2021-24 के लिए उक्त योजना से लाभान्वित होने वाले छात्राओं की सूची विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें