सूचनाओं के आदान-प्रदान व संयुक्त गश्त करने पर भारत-नेपाल के अधिकारियों में बनी सहमति

भारत और नेपाल के समीपवर्ती जिलों के अधिकारियों की जिला स्तरीय सीमा समन्वय बैठक शुक्रवार को नेपाल के सर्लाही जिले के हरिवन में संपन्न हुई.

By VINAY PANDEY | June 13, 2025 10:30 PM
feature

सीतामढ़ी/सोनबरसा. भारत और नेपाल के समीपवर्ती जिलों के अधिकारियों की जिला स्तरीय सीमा समन्वय बैठक शुक्रवार को नेपाल के सर्लाही जिले के हरिवन में संपन्न हुई. बैठक में दोनों देशों के प्रशासनिक, पुलिस, सुरक्षा व राजस्व विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में दोनों देशों के बीच सीमा क्षेत्र में हो रही तस्करी, घुसपैठ, अपराधियों की सीमा पार शरण, सीमा स्तंभों की स्थिति और जाली नोटों के कारोबार जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की गयी. दोनों देशों ने मिलकर सूचनाओं के आदान-प्रदान, संयुक्त गश्त और तस्करी पर कड़ी निगरानी रखने की प्रतिबद्धता जतायी. बैठक के बाद सीतामढ़ी डीएम रिची पांडेय, एसपी अमित रंजन समेत अन्य अधिकारियों ने भरत ताल में प्राकृतिक सौंदर्य का और बोटिंग का आनंद लिया. वहां अधिकारियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में समय बिताया. इस बैठक में सीतामढ़ी डीएम रिची पांडेय, एसपी अमित रंजन, भारतीय महावाणिज्य दूतावास वीरगंज के वाणिज्य दूत मनीष कुमार दास, एसएसबी 20वीं बटालियन कमांडेंट गिरीश चंद्र पांडेय, 51वीं बटालियन कमांडेंट संजीव कुमार सिंह, डीडीसी संदीप कुमार, एडीएम संजीव कुमार, सीनियर डीएसपी मुख्यालय मो नजीब अनवर, पुपरी एसडीओ अतनु दत्ता, एक्साइज सुपरिटेंडेंट ओम प्रकाश, कस्टम इंस्पेक्टर मुकुल राय, असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर सरिता कुमारी तथा ड्रग इंस्पेक्टर अशोक कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, नेपाल की ओर से सर्लाही सीडीओ तुलसी बहादुर श्रेष्ठ, एसपी योगेंद्र कुमार खड़का, सशस्त्र एसपी देव बहादुर चंद, चीफ इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर राम रिझन यादव, भंसार प्रमुख डंबर बहादुर बस्नेत, सर्वे ऑफिसर संजय मनंधर, महोत्तरी सीडीओ नारायण प्रसाद रिसाल, एडीएम संजय कुमार पोखरेल, एसपी हेरंब शर्मा, सशस्त्र एसपी पूर्णचंद्र भट्ट, असिस्टेंट इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर सुदीप अधिकारी, रौतहट सीडीओ विनोद कुमार खड़का तथा एडीएम किरण निधि तिवारी समेत नेपाल के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version