कृषि पदाधिकारी ने किया बीज गुणन प्रक्षेत्र का निरीक्षण, कर्मियों को दिया आवश्यक निर्देश

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार को बाजपट्टी राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया.

By VINAY PANDEY | July 23, 2025 7:06 PM
an image

पुपरी. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार को बाजपट्टी राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने मडुआ एवं धान की नर्सरी का मुआयना करते हुए प्रक्षेत्र में संचालित विभिन्न कृषि गतिविधियों की समीक्षा की. इस दौरान नर्सरी में बीजों की अंकुरण स्थिति, पौधों की वृद्धि एवं खेत की समग्र स्थिति का अवलोकन किया गया. कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बीजों की गुणवत्ता एवं पौध तैयारियों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. ताकि किसानों को बेहतर किस्म का बीज समय पर उपलब्ध कराई जा सके. कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य प्रक्षेत्र की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावशाली बनाना एवं किसानों के हित में गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन सुनिश्चित करना है. बताया कि प्रक्षेत्र में अब तक 2.15 हेक्टेयर में अरहर की बुआई, 0.25 हेक्टेयर मे धान की रोपनी एवं 0.25 हेक्टेयर में रागी की रोपनी पूर्ण की जा चुकी है. पांच हेक्टेयर में लगी ढ़ैचा 12-14 इंच की ऊंचाई स्तर का है. बारिश कम होने व प्रक्षेत्र के बोरिंग से पानी कम निकालने के कारण सिचाई लागत एवं समय में बढोतरी हो रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version