मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की सभी कमेटियां भंग

महासचिव सैयद फतह अहमद उर्फ महताब ने एक पत्र जारी कर जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर की सभी कमिटियों को तत्काल प्रभाव से अगले चुनाव तक के लिए भंग कर दिया है.

By VINAY PANDEY | July 24, 2025 7:06 PM
an image

सीतामढ़ी. मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, पटना के महासचिव सैयद फतह अहमद उर्फ महताब ने एक पत्र जारी कर जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर की सभी कमिटियों को तत्काल प्रभाव से अगले चुनाव तक के लिए भंग कर दिया है. यह आदेश अगले चुनाव तक प्रभावी रहेगा. पत्र में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों और विशेष परिस्थितियों के कारण यह निर्णय लिया गया है. महासचिव महताब आलम ने बताया है कि 22 जुलाई के बाद जिले में कोई भी व्यक्ति मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन का लेटर पैड प्रयोग नहीं करेगा और न ही अपने नाम के साथ एमडीओ लगाएगा. एमडीओ का उपयोग करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. उक्त पत्र मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन सीतामढ़ी के अध्यक्ष कौशर रब्बानी एवं सचिव मो तनवीर अहमद को भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version