रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के बघारी पंचायत के मुखिया रानी देवी के पति सज्जन ठाकुर ने अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज एवं मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही स्व उचित राम के पुत्र पूर्व वार्ड सदस्य शिवचंद्र राम को आरोपित किया है. कहा है कि विगत 23 जुलाई को वे गांव के हरिजन बैठक के समीप नल जल का रिपेयरिंग मिस्त्री मोहन कुमार से करा रहे थे. वहां पर वार्ड सदस्य सुजीत कुमार भी मौजूद थे. उसी समय आरोपित शिवचंद्र राम वहां पहुंचे और उनके साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज करने लगा एवं उनके ऊपर एक मूंगरा से हमला किया.20 बोतल नशीली दवा बरामद, तस्कर फरार सोनबरसा. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर मंगलवार की रात कोहबरवा गांव में छापेमारी कर 20 बोतल नशीली दवा कोरेक्स बरामद किया है. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा. उसकी पहचान स्व रामनंदन मंडल के पुत्र मंजीत कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है. इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें