डुमरा पीएचसी के 15 चिकित्सक व कर्मियों से जवाब तलब

पीएचसी, डुमरा में चिकित्सक व कर्मियों के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं/कार्यक्रमों को एक तरह से मजाक बना दिया गया है. अधिकांश कर्मी गंभीर नहीं है.

By VINAY PANDEY | June 30, 2025 7:12 PM
an image

सीतामढ़ी. पीएचसी, डुमरा में चिकित्सक व कर्मियों के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं/कार्यक्रमों को एक तरह से मजाक बना दिया गया है. अधिकांश कर्मी गंभीर नहीं है. पीएचसी प्रभारी की रिपोर्ट के कर्मियों की गंभीर लापरवाही उजागर हुआ है. इसको लेकर प्रभारी द्वारा दोषियों से जवाब भी मांगा गया है. संबंधित कर्मियों के योजनाओं/कार्यक्रमों के प्रति गंभीर नहीं रहने के ही चलते डुमरा पीएचसी को संस्थागत प्रसव में मात्र 18 फीसदी उपलब्धि है. खास बात यह कि डॉक्टर व कर्मियों की लापरवाही को सीएस व पीएचसी प्रभारी ने नहीं, बल्कि डीएम रिची पांडेय ने पकड़ी है. — किस कर्मी की क्या है लापरवाही बताया गया है कि प्रसव पूर्व जांच का जिम्मा पीएचसी से जुड़े एएनएम का है. यह जांच लक्ष्य से काफी पीछे है. संस्थागत प्रसव के मामले में मई- 25 तक मात्र 18 फीसदी उपलब्धि है. गत दिन डीएम पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की थी. उसी दौरान डीएम ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति कर्मियों के संवेदनशील नहीं होने की बात पकड़ी थी. उनके निर्देश पर डुमरा पीएचसी प्रभारी ने चिकित्सक व संबंधित कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन कर लक्ष्य हासिल करने व जुलाई में होने वाली समीक्षा बैठक से दो दिन पूर्व ही रिपोर्ट उपलब्ध करने को कहा है. — किन कर्मियों की क्या है उपलब्धि पीएचसी में लैब जांच का कार्य मनोज मधुकर करते है, उनकी उपलब्धि मानक के अनुसार न्यून है. वहीं, डीबीटीएमएस इंट्री का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया है. यह काम रौशन कुमार व कुणाली का है. गर्भ निरोधन साधन व उत्प्रेरण में भी प्रगति धीमी है. यह कार्य रश्मि रंजन सिंहा व विकास कुमार के जिम्मे है. भासर व हरसिंगपुर में भाईटल जांच नियमित नहीं हो पा रही है. इसके लिए रेणु कुमारी व पिंकी कुमारी को दोषी माना गया है. निजी नर्सिंग होम में हुए प्रसव का प्रतिवेदन अप्राप्त रहने व पोर्टल पर इंट्री नहीं किए जाने को लेकर सुजीत कुमार को जिम्मेवार माना गया है. समय पर ओपीडी प्रारंभ नहीं करने से मरीजों की संख्या में गिरावट के लिए सभी चिकित्सा पदाधिकारी को, तो मानक के अनुरूप अस्पताल की साफ-सफाई नहीं होने के लिए कर्मी पूजा कुमारी को जिम्मेवार माना गया है. उक्त सभी कर्मियों को प्रभारी ने पत्र भेज कर लक्ष्य हासिल नहीं करने पर वेतन भुगतान बंद करने व अनुशासनिक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट कर देने की चेतावनी दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version