पिछड़ा वर्ग छात्रा प्लस टू आवासीय स्कूल में नामांकन को आवेदन 28 तक

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय विद्यालय में वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 8:16 PM
an image

सीतामढ़ी. पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय विद्यालय में वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है. आवेदन प्रक्रिया के बाद तीन मार्च से आठ मार्च 2025 तक प्रवेश-पत्र प्रदान किया जाएगा. नौ मार्च को परीक्षा होगी. कक्षा का प्रारंभ एक अप्रैल 25 से किया जाएगा.

— सरकार की महत्वाकांक्षी पहल : अधिकारी

अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी पूजा सिंह के हवाले से डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि सैनिक स्कूल व नवोदय विद्यालय के तर्ज पर पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार की यह महत्वाकांक्षी पहल है. सरकार द्वारा संबंधित वर्ग की छात्राओं के शैक्षणिक विकास की दिशा में उठाया गया यह ठोस पहल है, जिसके तहत छात्राओं को 10,850 रूपया वार्षिक आर्थिक मदद के साथ ही पोशाक, दवा व मासिक चिकित्सीय परीक्षण की सुविधा दी जाएगी. आवासीय विद्यालय में 24 घंटे बिजली की सुविधा मिलेगी.

— जीविका करेगी मेस का संचालन

अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सिंह ने बताया है कि ऑनलाइन फॉर्म भरने में असुविधा होने पर जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण शाखा में आवेदन समर्पित किया जा सकता है. बताया कि कक्षा छह में 40, कक्षा सात में दो एवं कक्षा नौ में 40 सीट उपलब्ध है. बताया कि फिलहाल उक्त विद्यालय पश्चिमी चंपारण के धमौरा में संचालित है. उसे शीघ्र जिले के मेजरगंज में शिफ्ट किया जाएगा. मालूम हो कि मेजरगंज में पांच एकड़ में 520 क्षमता वाले विद्यालय का निर्माण हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version