मेजरगंज. थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में शनिवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर एएलटीएफ की टीम ने छापेमारी कर 30 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान स्थानीय मोहन साह के रूप में की गई. इस संबंध में रविवार को स्थानीय थाना में एएलटीएफ सदर वन के सअनी मुक्तेश्वर तिवारी के लिखित आवेदन पर एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है. शराब पीकर हंगामा करने वाला गिरफ्तार सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात थाना क्षेत्र के मुरलियाचक में छापेमारी कर शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी मो फुल अहमद उर्फ फुल मोहम्मद के रूप में किया गया है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी शराब के नशे में रास्ते से आने जाने वाले लोगों के साथ गाली-गलौज कर रहा है. तत्काल रात्रि गश्ती टीम घटनास्थल पहुंचकर आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें