पुपरी. स्थानीय राजबाग युवा संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित एक सादे समारोह में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले स्थानीय एथलीट आयुष कुमार को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि व अनुमंडलीय अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ राम उदगार राम समेत अन्य खेलप्रेमियों ने आयुष को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं मिथिला पाग पहनाकर व मिष्ठान खिला कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया. डॉ राम ने कहा कि आयुष ने देश व राज्य स्तर पर अनुमंडल व जिला नाम रौशन किया है. कार्यक्रम का संचालन संस्थान के संस्थापक अतुल कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 11 से 13 जुलाई तक आयोजित 91 वीं बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंडर 18 वर्ष आयुवर्ग के हजार मीटर दौड़ में आयुष ने मीट रिकॉर्ड बनाते हुए सिल्वर मेडल जीता है. जो इसके जोश व जज्बे को दर्शाता है. आयुष ने यह जीत कड़ी मेहनत, लगन एवं समर्पण के बल पर हासिल कर स्थानीय युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बन गया है. आयुष वर्त्तमान में बिहार सरकार के खेल विभाग के द्वारा राजगीर में संचालित खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बिहार योजना के अंतर्गत एथलेटिक्स का प्रशिक्षण ले रहा है. इस योजना के तहत प्रशिक्षण पाने वाला वे जिले का एक मात्र एथलीट है. रूप से सुरसंड प्रखंड अंतर्गत मेघपुर गांव निवासी आयुष अपने माता-पिता के साथ पुपरी के राजबाग मोहल्ले में रहता है. पिता अमित कुमार चौधरी शिक्षण कार्य से जुड़े हैं व मां सरिता देवी गृहिणी है. दादा सुरेश चौधरी किसान है. मौके पर खेलप्रेमी मो शाकीर हुसैन, अमरेंद्र पांडेय, आयुष के स्थानीय प्रशिक्षक व वीके स्पोर्ट्स एंड डिफेंस एकेडमी के संचालक विकास कुमार, मो आफताब, नागेश्वर कुमार, दीपेश कुमार, सतीश कुमार, रौशन कुमार, शंभू चौरसिया, कृष्णनंदन प्रसाद व आशीष कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें