सीतामढ़ी. बथनाहा थाना क्षेत्र की एक दुकान में फरवरी में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में एक अवैध देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. एसपी अमित रंजन ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कांड संख्या–63/25 के तहत नामजद अभियुक्त सुमित कापड़ को दिनांक 11 जुलाई को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान सुमित ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए राहुल कुमार का नाम उजागर किया है. उसके पास अवैध हथियार होने की बात कही गई. सूचना के आधार पर सहियारा थाना पुलिस ने जलसी गांव स्थित राहुल के आवास पर छापेमारी कर एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जिसके बाद राहुल कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद हथियारों की जब्ती सूची तैयार कर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उनका किसी संगठित आपराधिक गिरोह से संबंध है या नहीं. अन्य संभावित मामलों में इनकी संलिप्तता की भी जांच चल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें