रुन्नीसैदपुर. रुन्नीसैदपुर टाेल प्लाजा पर जबरन वसूली व अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की जांच का आदेश सदर एसडीओ आनंद कुमार ने बीडीओ व स्थानीय थाना प्रभारी को दिया है. बता दें कि मधुबनी जिला के मधवापुर थाना क्षेत्र के पिरोखर गांव निवासी उपेंद्र ठाकुर के पुत्र अशोक कुमार ने इस बाबत डीएम को आवेदन देकर शिकायत की थी. कहा था कि 16 जून की रात वे अपनी गाड़ी से पटना से सीतामढ़ी लौट रहे थे. रुन्नीसैदपुर टोल प्लाजा के दूसरे लेन से वे अपनी गाड़ी बढ़ाए, इसी बीच उनकी गाड़ी को टोल प्लाजा के स्टाफ द्वारा यह कह कर रोक दिया गया कि उनके फास्ट ट्रैक में बैलेंस नहीं है. जब उन्होंने अपना फास्ट ट्रैक का बैलेंस चेक किया तो उसमें समुचित बैलेंस पाया गया. किंतु टाॅल प्लाजा के कर्मचारियों के द्वारा जबरन उनसे 170 रुपये नगद ले लिया गया. उन्होंने बताया है कि उसके करीब 10 मिनट के बाद उन्होंने 1033 पर कॉल कर शिकायत की, किंतु वहां से कोई रिस्पांस नहीं लिया गया. अपने आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है कि इस टोल प्लाजा की स्थिति यह है कि रात्रि में दबंग और गुंडों को रखकर यहां यात्रियों से नाजायज वसूली और अभद्र व्यवहार की जाती है. अशोक कुमार के शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने आवेदन को कार्रवाई के लिए एसडीओ सदर को अग्रसारित किया. एसडीओ द्वारा रुन्नीसैदपुर बीडीओ एवं थानाध्यक्ष को शिकायत की जांच दो दिन के अंदर कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें