बथनाहा. सहियारा थाना से करीब आधे किमी की दूरी पर स्थित एक पेट्रोल पंप के कर्मियों द्वारा पुलिस की वर्दी पहने एक युवक की पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालाकि, प्रभात खबर उक्त वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस संबंध पूछने पर घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि लालदेव बैठा मौदह का चौकीदार है. गुरुवार को थाने की ड्यूटी पूरा कर अपने घर लौटने के दौरान उक्त पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पेट्रोल लेने के दौरान नोजल मैन द्वारा ऑडर से अधिक ईंधन भर दिया गया था. चौकीदार द्वारा नोजल कर्मी को बताया गया कि उसके पास उतने पैसे नहीं हैं. इसी बात को लेकर नोजल मैन अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चौकीदार की पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने स्वयं दलबल के साथ पहुंचकर नोजल मैन अजय कुमार एवं उसके सहयोगी मुन्नू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जख्मी चौकीदार लालदेव बैठा के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों नोजल कर्मियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें