सीतामढ़ी. सोमवार को श्रावण मास के चौथे व अंतिम सोमवारी पर शहर समेत पूरा जिला शिवमय बना रहा. चार बजे भोर से ही शिवालयों की घंटियां बजने लगी थीं. वहीं, भोलेनाथ के एक से बढ़कर एक मैथिली, भोजपुरी व हिंदी भजन व नचारी गीतों से माहौल भक्तिमय बन गया. जैसे-जैसे दिन उपर उठता गया, शहर के मनोकामना नाथ मंदिर, हजारी नाथ मंदिर तथा राजोपट्टी स्थित राज राजेश्वरी महादेव मंदिर के अलावा पौराणिक श्री हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बाबा अद्भुत नाथ महादेव मंदिर व अन्य तमाम छोटे-बड़े शिवालयों में सुबह से ही महिला एवं पुरुष शिव भक्तों का जलाभिषेक एवं पूजन-अर्चना को सुबह से शाम तक तांता लगा रहा.
संबंधित खबर
और खबरें