दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत
ग्रामीणों ने बताया कि रौशन कुमार अपने बहन के घर पुपरी गया था. बुधवार की रात करीब आठ बजे वापसी आने के क्रम में यदुपट्टी में अज्ञात बाइक से टक्कर मारकर भाग निकला. ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी. उधर, इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल पुपरी से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
मौत की खबर सुनते ही मृतक की मां ललिता देवी व बहन का रोते-रोते हाल बेहाल हो गया. मृतक के बहन रो रोकर कहती रही कि ‘अब कौन भाई के राखी बांधव… एक के गो भाई रहल अब केकरा भाई कहब’… प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि सदर अस्पताल, सीतामढ़ी में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है. मृतक के परिजनों के द्वारा अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: Bihar Crime: सीतामढ़ी के परसौनी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, घर के पीछे नाले में फेंका गया था शव