Bihar News: Dream 11 की लत ने बढ़ाया कर्ज का बोझ, आर्थिक तंगी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या
Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले के भदियन वार्ड 10 निवासी चंदन कुमार (22) ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. स्वर्गीय राम किशोर साह के पुत्र चंदन ने आर्थिक तंगी और बढ़ते कर्ज से परेशान होकर यह कदम उठाया. परिजनों का कहना है कि चंदन को Dream 11 खेलने की लत लगी हुयी थी.
By Anshuman Parashar | November 4, 2024 8:58 PM
Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले के भदियन वार्ड 10 निवासी चंदन कुमार (22) ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. स्वर्गीय राम किशोर साह के पुत्र चंदन ने आर्थिक तंगी और बढ़ते कर्ज से परेशान होकर यह कदम उठाया. परिजनों का कहना है कि चंदन को Dream 11 खेलने की लत लगी हुयी थी. जिससे उससे भी भारी नुक़सान हुआ और कर्ज बढ़ता ही गया. इस लत के वजह से वो स्थानीय लोगों से भी कर्ज लेता रहा, जिसे चुकाना उसके लिए मुश्किल हो गया था.
चंदन की मौत से गांव में छाया मातम
चंदन के इस आत्मघाती कदम के बाद गांव में मातम का माहौल है। जैसे ही उसके आत्महत्या की खबर सामने आई, परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा. फिर उसका दाह-संस्कार किया गया.
मुखिया राजेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राकेश कुमार दास, सरपंच वीरेन्द्र कुमार व शिवराम साह ने परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने प्रशासन से भी इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने की अपील की है ताकि पीड़ित परिवार को कुछ राहत मिल सके.
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .