नेपाल सीमा पर इलाज के नाम पर चल रहा खेल! सीतामढ़ी में 10 दिन में चौथा अवैध क्लिनिक सील

Bihar News: सीतामढ़ी जिले के नेपाल बॉर्डर से सटे इलाकों में इलाज के नाम पर फर्जीवाड़ा जोरों पर है. पिछले 10 दिनों में जिले में चार अवैध क्लिनिक सील किए जा चुके हैं. ताजा कार्रवाई बेला थाना क्षेत्र के भीसवा बाजार स्थित फर्जी हॉस्पिटल पर हुई है.

By Anshuman Parashar | July 14, 2025 6:02 PM
an image

Bihar News: बिहार-नेपाल सीमा से सटे इलाकों में फर्जी डॉक्टरों और अवैध क्लिनिकों का जाल बिछा है. जिले के बेला थाना क्षेत्र के भीसवा बाजार में एक और अवैध क्लिनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया. पिछले 10 दिनों में यह चौथी कार्रवाई है, जिसने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

शटर गिराकर भागे संचालक, एक रंगे हाथ पकड़ा गया

स्वास्थ्य विभाग की टीम जब परिहार सीएचसी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार के नेतृत्व में जांच के लिए भीसवा पहुंची, तो कई क्लिनिक संचालक शटर गिराकर फरार हो गए. लेकिन ‘भीसवा हॉस्पिटल’ के संचालक को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उससे न डिग्री का प्रमाण मिला, न रजिस्ट्रेशन का कोई कागजात. टीम ने मौके पर ही क्लिनिक को सील कर दिया.

बॉर्डर एरिया बना कमाई का अड्डा, नेपाल से भी आते हैं मरीज

जानकारों का कहना है कि बॉर्डर एरिया में अधिकारियों की नजरें कम पड़ती हैं, इसलिए वहां अवैध क्लिनिकों की भरमार है. भारतीय गांवों के साथ-साथ नेपाल से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं, जिससे इन फर्जी क्लिनिकों की मोटी कमाई होती है. बिना डिग्री वाले झोला छाप डॉक्टर इलाज और ऑपरेशन तक कर रहे हैं.

तीन दिन पहले भी सीतामढ़ी शहर में बड़ी कार्रवाई

तीन दिन पहले ही जनक नंदिनी नर्सिंग होम को भी सील किया गया था. वहां भी डॉक्टर डिग्री या रजिस्ट्रेशन से जुड़े किसी दस्तावेज को साबित नहीं कर सका. इससे पहले ‘राज हॉस्पिटल’ परिहार में भी छापा पड़ा था. लगातार हो रही इन कार्रवाइयों ने जिले में चल रहे फर्जी मेडिकल कारोबार की पोल खोल दी है.

Also Read: ‘मेरा एक्सीडेंट हुआ है…’ कहकर बंद हो गया फोन, पटना से ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच मैनेजर लापता 

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version