इन थानेदारों पर गिरी गाज
वेतन रोके जाने वाले थानाध्यक्षों में नगर थाने के विनय प्रताप सिंह, महिंदवारा के रणवीर कुमार झा, रुन्नीसैदपुर के मुकेश कुमार, मेहसौल के फेराज हुसैन, रीगा के संजीव कुमार, मेजरगंज के ललित कुमार और बैरगनिया के रामाशंकर कुमार शामिल हैं.
बड़े पैमाने पर तबादले
एसपी ने 24 दारोगाओं का स्थानांतरण कर जिले की पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया है.
- सोनबरसा के दारोगा अंशु सुमन को गाढ़ा थाना भेजा गया.
- रुन्नीसैदपुर की दारोगा रिया कुमारी को रीगा थाना में तैनाती दी गई.
- रीगा थाने के दारोगा निशांत कुमार को मेजरगंज थाना भेजा गया.
Also Read: शौक पूरा करने को इंजीनियरिंग का छात्र बना स्नैचर, पटना के इस जगह पर 2 से 3 हजार में बेचता था चोरी का मोबाईल
थानेदारों की कुर्सी पर मंडराया खतरा
सूत्रों के अनुसार, कई थानेदारों की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है. एसपी कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और लापरवाह पुलिसकर्मियों में चिंता की लहर दौड़ गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें