पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के बिररख चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान 80 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सिरसिया बाजार निवासी योगेंद्र दास के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गयी है. सअनी कर्ण कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 311 बोतल शराब समेत कार जब्त पुपरी. एएलटीएफ की टीम द्वारा थाना क्षेत्र के भिट्ठा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान 311 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ एक कार को जब्त कर लिया. हालांकि, तस्कर भागने में सफल रहा. इस संबंध में अवर निरीक्षक अशोक चौपाल के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इलाज कराने गया युवक लापता पुपरी. थाना क्षेत्र के भीमा मकलेश्वर गांव से इलाज कराने गया एक युवक लापता हो गया है. इस मामले में युवक के पिता बृजबिहारी राय के आवेदन पर स्थानीय थाना में गुमसुदगी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि ब्रजेश कुमार घर से इलाज कराने के लिए निकला था, जो अबतक घर नहीं लौटा है. काफी खोजबीन के बाद भी ब्रजेश का कोई पता नहीं मिल सका है.
संबंधित खबर
और खबरें