Sitamarhi News : बागमती नदी में डूबे तीन लोगों में से दो का शव हुआ बरामद

Sitamarhi News : जिले के बागमती नदी स्थित डुब्बा घाट में डूबे तीन लोगों में से दो लोगों का शव रविवार को एसडीआरएफ और

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 2:45 AM
feature

Sitamarhi News : शिवहर: जिले के बागमती नदी स्थित डुब्बा घाट में डूबे तीन लोगों में से दो लोगों का शव रविवार को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने बरामद किया है. जिसकी पुष्टि करते हुए एसडीएम अविनाश कुणाल ने बताया कि 15 अगस्त की सुबह डुबा पुल से बागमती नदी में छलांग लगायें परसौनी बैज निवासी दामोदर साह के 15 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार को बरामद किया गया.तथा 15 अगस्त की शाम बागमती नदी में डूबे मोहारी निवासी अभिराम साह के 24 वर्षीय पुत्र अमोद कुमार का शव कोलसो मोतनाजे से बरामद किया गया है.जिसे दोनों शव को पोस्टमार्टम कराकर पीड़ित परिजनों को सौंप दिया गया है. इसके अलावा 12 अगस्त की सुबह स्नान के दौरान डूबे नगर परिषद वार्ड 18 निवासी गोकुल महतो के 22 वर्षीय पुत्र शशि रंजन कुमार के शव को बागमती नदी में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम द्वारा खोजबीन जारी है.

वहीं एसडीएम ने डीएम पंकज कुमार के निर्देश पर आमजनों को सूचित करते हुए कहा कि बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसके मद्देनजर आम लोगों को नदी किनारे जाने और डुबा पुल पर खड़े होने पर सख्त रोक लगाई गई है.जिसको लेकर डुबा घाट एवं डुबा पुल पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई. वहीं रविवार को दोपहर 3 बजे के करीब डुबा घाट पर बागमती नदी का जलस्तर 61.38 सेंटीमीटर मापी गई है.जो नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर चल रहा है.जबकि नदी में खतरे का निशान 61.28 सेंटीमीटर है.

Also Read : Sitamarhi News : पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद में पिटाई से बुरी तरह जख्मी अधेड़ की मौत

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version