रून्नीसैदपुर. शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा व मारपीट करते अपने देवर को भाभी ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ करर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है. इसको लेकर रामपुर गांव निवासी स्व राकेश कुमार झा की पत्नी शिवाणी झा के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन डेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी में शिवाणी झा ने बताया है कि उनका छोटा देवर स्व विनोदानंद झा के पुत्र सिद्धेश कुमार झा विगत 28 जून की शाम शराब पीकर नशे में धुत्त होकर घर आये. पीड़िता और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. बताया है कि पूर्व में भी कई बार उनके और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वह मारपीट व गाली गलौज किया है. समझाने बुझाने के बाद भी वह नहीं मानता है. शिवाणी झा के अनुसार परेशान होकर उसे नशे की हालत में ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ कर उसके विरूद्ध आवेदन दे रही है. त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस ने नशे की हालत में आरोपित सिद्धेश कुमार झा को अपनी हिरासत में ले लिया. कागजी कार्रवाई के बाद सिद्धेश को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें